युवक को ओवर डोज ड्रग्स देकर मौत के घाट उतारा बरेली से वापसी पर सांडिया रोड ढाबे के पास की शराब खोरी, एक महिला सहित दो युवकों ने साजिश रच कर युवक को दिया ओवर डोज ड्रग्स, दो गिरफ्तार एक की तलाश जारी

युवक को ओवर डोज ड्रग्स देकर मौत के घाट उतारा

बरेली से वापसी पर सांडिया रोड ढाबे के पास की शराब खोरी, एक महिला सहित दो युवकों ने साजिश रच कर युवक को दिया ओवर डोज ड्रग्स, दो गिरफ्तार एक की तलाश जा

पिपरिया।
शनिवार रात पिपरिया बरेली हाइवे सिलारी के गांव के आगे मैन रोड स्थित ढाबे के पास तीन लोगों ने शराबखोरी की इसी दौरान षडयंत्र पूर्वक एक युवक को ओवर डोज ड्रग्स इंजेक्शन देकर उसकी हत्या कर दी गई है। मंगलवारा पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग दर्ज कर महज 16 घंटे में ही ब्लाइंड मर्डर के तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार रात 2 बजे पुलिस को राजेन्द्र वार्ड निवासी रामेश्वर रघुवंशी ने सूचना दी कि उसका पुत्र राजू उर्फ राजेश रघुवंशी 32 साल अचेत हालत में है उसे निजी चिकित्सालय लाया गया। टीआई प्रवीण कुमरे ने बताया सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची लेकिन डाक्ट ने जांच के बाद राजू को मृत बता दिया उसे सरकारी अस्पताल भेजा गया। रविवार सुबह पीएम के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरु की तो यह मामला हत्या का निकला। टीआई ने बताया कि राजू उर्फ राजेश नशे का आदि था। बरेली से लौट कर उसने बरेली निवासी शेरु उर्फ एहतराम अली और आमिर अली के साथ ढाबे के बाजू में बैठकर शराबखोरी की। इसी दौरान उसे ड्रग्स का ओवर डोज इंजेक्शन देकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। टीआई के अनुसार जहरीला ड्रग्स आरोपियों को अवैध नशे के कारोबार में लिप्त ऊषा कहार ने उपलब्ध कराया था। राजू की हत्या के आरोपियो ने उसकी जेब से 27 हजार रुपए और मंहगा मोबाइल निकाला फरार हो गए। टीआई के अनुसार आरोपी शेरु और उऊषा कहार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है वही तीसरे आरोपी आमिर की तलाश की जा रही है। हत्या के फिल्मी तरीके को देख अंदाजा लगाया जा सकता है नगर शातिर अपराध की ओर किस तेजी से अग्रसर है। 26 जून को विहिप नेता की सरेराह नृशंस हत्या के बाद इस तरह की वारदात से अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है। हत्या के प्रकरण का खुलासा करने में एसआई रुपलाल उइके सहित पुलिस कर्मियो की उल्लेखनीय भूमिका रही।
मृतक का बिसरा जांच के लिए भेजा
पीएम के बाद बीएमओ डा.एके अग्रवाल के अनुसार मृतक के बांए हाथ में पंजे की तरफ इंजेक्शन का निशान मिला है। जहर के असर से वाइटिकल पार्ट क्षतिग्रस्त हुए है इंटरनल आर्गन प्रभावित थे यही मृत्यु का कारण प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट से मिला है। फोरेंसिक जांच के लिए बिसरा,ब्लड अन्य पार्टस फोरेंसिक जांच के लिए सागर भेजे गए है। प्रारंभिक रुप में जहरीला पदार्थ ओवर डोज ड्रग्स से मृत्यु होना मिला है रिपोर्ट मिलने पर आगे कुछ स्पष्ट होगा।
इनका कहना है
दोस्त के साथ बरेली गया था बरेलू में आरोपियों ने शराब पिलाई। वहां से पिपरिया आए उऊषा कहार ने नशीला पदार्थ का हाइडोज दिया गया दोनो आरोपियों ने इंजेक्शन के माध्यम से जहरीला पदार्थ दिया गया जिससे उसकी मौत् हो गई। दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए है एक की तलाश की जा रही पीआर लेकर मामले में अन्य पूछतांछ की जाएगी। हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
प्रवीण कुमरे,टीआई मंगलवारा

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129