
मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी राजनीतिज्ञ थे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी-देशमुख
आमला। माँ भारती के सपूत जनसंघ के संस्थापक, धारा 370 के प्रखर विरोधी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती कार्यक्रम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला में मरीजो को फल वितरण कर मनाया गया है।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने कहा कि एकात्म मानववाद और अंत्योदय के जिस दर्शन को बीजेपी अपनाए हुए है, उसके प्रणेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती है. जब आरएसएस प्रचारक उपाध्याय को श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ से जोड़ कर राजनीति में उतरने के लिए कह रहे थे, तब उन्होंने कहा था कि मुझे क्यों कीचड़ में डाला जा रहा है? इस पर तत्कालीन सर संघचालक गुरुजी गोलवरकर ने कहा था, “जो कीचड़ में रहकर भी कमल-पत्र जैसा अलिप्त रह सकता हो, वही राजनीति के क्षेत्र में कार्य करने के योग्य होता है, और इसलिए तुम्हारा चयन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख , अशोक नागले,गणेश यादव, रामपाल मोड़क, भोला वर्मा अमुना यादव , राजेश पंडोले महेश देशमुख राकेश धमोड़े नितिन खातरकर, लक्ष्मण चौकीकर निखिल राठौर मौजूद थे