
एकल अभियान के तत्वधान में चल रहे एकल विद्यालय के माध्यम से सभी स्कूलों में गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
एकल अभियान के तत्वधान में चल रहे एकल विद्यालय के माध्यम से सभी स्कूलों में गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें एकल अभियान के अभियान प्रमुख श्री कमलेश यदुवंशी एवं कार्यालय प्रमुख सतीश पंडोले इनके मार्गदर्शन में यह कार्य बैतूल जिले में 300 स्कूल संचालित है। जिसमें सभी स्कूलों में यह गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम मनाया गया। अभियान प्रमुख कमलेश यदुवंशी एकल विद्यालय खापा उमरिया अचार्य कु, ज्योति मोरले संच मुल्ताई के विद्यालय में सामिल होकर गुरु पूजा मनाई साथ में प्राथमिक शिक्षा प्रमुख श्री रूपेश बिसंड्रे भी उपस्थित रहे।