
विहिप ने पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंप गोरक्षा प्रमुख हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग
पिपरिया- विहिप के बैनर तले ज्ञापन के माध्यम से दिनांक 2/7/ 2020 गुरुवार को पिपरिया के स्टेशन रोड पुलिस थाने में विहिप एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम एसडीओपी शिवेंन्दु जोशी को ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में प्रेषित किया गया कि- 26 जून 2020 को होशंगाबाद से एएसपी से चर्चा करने के बाद विहिप के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ कार में बैठ रवि विश्वकर्मा पिपरिया वापिस लौट रहे थे ।
जैसे ही उन्होने स्टेशन रोड पुलिस थाना सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया आरोपियों ने उनकी क्रूरतापुर्ण ढंग से हत्या कर दी उक्त मामले में विश्वकर्मा के परिजन राजनैतिक षड्यंत्र की शिकायत कर रहे हैं साथ ही इस ज्ञापन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी सतीश अंधवान की भुमिका पर भी विहिप पदाधिकारियों ने सवालिया निशान दागे हैं।
इस ज्ञापन के माध्यम से पुलिस महानिदेशक से आग्रह किया गया कि – रवि विश्वकर्मा हत्याकांड एवं स्टेशन रोड पिपरिया थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 143 /2020 की उच्च स्तरीय जांच एवं पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई है।
आगे इस ज्ञापन में प्रेषित करते हुए बताया गया कि- 2 जून 2020 को रात्रि के समय लगभग 8:30 बजे पचमढ़ी रोड पर 100 डायल के चालक ने साथियों के साथ गुजर रहे बजरंग दल के नगर संयोजक राकेश रघुवंशी को 100 डायल के चालक आरक्षक प्रदीप कुमार ने रोका और कहा कि चलो तुम्हें टीआई साहब बुला रहे हैं वह बैठकर थाने चले गए उन्हें हवालात में बिठा दिया जाता है
इस बात की सूचना मिलने पर विहिप पदाधिकारियों को पुलिस द्वारा भ्रमित किया जाता है साथ ही दो-तीन जून की मध्य रात्रि को उन पर 25 -27 आर्म्स एक्ट का झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है।
जिसकी झूठी शिकायत राकेश रघुवंशी की मां ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से की थी इसी संदर्भ में रवि विश्वकर्मा होशंगाबाद एएसपी से चर्चा कर लौट रहे थे।
गौरतलब है कि गुरुवार दिनांक 2/7/ 2020 को पिपरिया के मंगलवारा पुलिस थाना क्षेत्र के एसडीओपी आफिस में होशंगाबाद जिले के आलाकमान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पिपरिया आये हुए थे जिन्होने काफी लंबी बैठक की । जिनमे- आईजी आशुतोष राय, एसपी संतोष सिंह गौर, एडिशनल एसपी, सुहागपुर एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाह, पिपरिया के एसडीओपी शिवेन्दु जोशी, बनखेड़ी पुलिस थाना प्रभारी अनूप सिंह नेन,
पचमढ़ी पुलिस थाना प्रभारी महेश टांडेकर के साथ ही पुलिस का कुशल स्टॉप शामिल रहा ।