मित्रता परिवार द्वारा एक सादे कार्यक्रम का आयोजन कर शहर के कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र श्रीफल भेंट कर किया सम्मान

पिपरिया- रविवार के दिन शाम के समय शहर के मित्रता परिवार के सदस्यों द्वारा मंगलवारा चौक सुभाष प्रतिमा के पास सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख एक सादा कार्यक्रम आयोजित कर लॉक डाउन में अपनी उपयोगी भूमिका निभाने वाले सेवाभावी लोगों ,लगभग 27 से 28 समितियों जैसे जिसमे नगर के सभी सेवा भावी संस्थाओं, व्यक्तियों ,डॉक्टरों, का सम्मान किया गया । जिसमे अमृत सेवा समिति, लायंस क्लब, नगर व्यापारी संघ,राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ, हिन्दू जागरण मंच, भगवत सेवा समिति, मदीना मस्जिद, इंडिया अमन फाउंडेशन, वैशय युवा समाज, वैश्य महिला मंडल,सत्य साई सेवा, व्यवस्था दुर्गा समिति, संचार संस्था, पेंशनर्स संघ एवं
लोगों को को निशुल्क व्यक्तिगत सेवा प्रदान करने वाले जैसे भोजन , चाय ,दूध, सब्जी फल मास्क वितरण मे लगे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी विशेष अतिथि एसडीओपी शिवेन्दु जोशी, नपा सीएमओ विनोद प्रजापति एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एम एल नायक द्वारा की गई ।
कोविड 19 में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सेवाभावी समितियों ,संस्थाओं, डॉक्टर्स , डिस्काउंट के चलते दवा प्रदान करने वाले कुछ चुनिंदा दवा दुकानदारों , निशुल्क व्यक्तिगत सेवा प्रदान करने वाले कोरोना वारियर्स का इस कार्यक्रम में पधारे इन अतिथियों ने
श्रीफल ,कोरोना योद्धा सेवा सम्मान प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया ।
मित्रता परिवार के सदस्य दीपक चौरसिया ने बताया कि- शहर की सेवाभावी संस्थाओं समितियों के अलावा हमने ऐसे शहर के डॉक्टरों का भी आज सम्मान किया है जिन्होंने कोविड-19 के चलते अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर 24 घंटे मरीजों का उपचार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है ।
इन कोराना वारियर्स में डॉक्टर सतीश कटकवार, डॉ श्याम माहेश्वरी, डॉक्टर के .जी. बीसानी, डॉ वसंत पटेल, डॉक्टर हबीब खान का भी श्रीफल प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।
साथ ही जानकारी दी कि- जब हम लॉक डाउन के दौरान मरीजों को घर-घर जाकर दवा का वितरण करते थे तो कुछ दुकानदार हमें डिस्काउंट के तहत सस्ते दामों में दवा उपलब्ध कराते थे तो सिंधी दवाखाने के दवा दुकानदार ने हमारे समक्ष चार या पांच गरीब मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया।
मित्रता परिवार के सदस्यों में राजोरिया मेडिकल एवं ओम मेडिकल के मोहित माहेश्वरी का भी सम्मान किया।
इस कार्यक्रम में मंच संचालन मित्रता परिवार के सदस्य ,कवि (पत्रकार) हरीश पांडे द्वारा किया गया वही इस कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का आभार उदय राजपूत ने व्यक्त किया।
मित्रता परिवार द्वारा आयोजित इस कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह कार्यक्रम के सफल आयोजन में दीपक चौरसिया ,उदय राजपूत ,हरीश पांडे ,अतुल शर्मा, भागीरथ साहू, इरफान खान , इकबाल खान, प्रकाश सिंधी, संतोष पटेल ,राजेंद्र रघुवंशी ,शेख रियाज, मनीष भार्गव, योगेश दुबे ,घनश्याम भाई के साथ ही और भी अन्य साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129