
अवैध रूप से बिजली का दुरुपयोग लाईन से छेड़छाड़ अवैध ट्रांसफार्मर रखना पडा बुजुर्ग किसान को मंहगा शासकीय कार्य में बाधा डालने संबंधी मामला पुलिस थाने में हुआ दर्ज
पिपरिया -शुभम कुमार पिता योगेंद्र कुमार कनिष्ठयंत्री विद्युत वितरण केंद्र साड़ियां द्वारा एक लिखित शिकायती आवेदन ग्राम परसवाडा निवासी सनमान सिंह राजपूत पिता नाथूराम राजपूत उम्र 70 वर्ष के खिलाफ इस आशय से दर्ज कराया कि दिनांक 29.1. 20. को इनके एवं सहायक यंत्री अजीत भूमरकर द्वारा ग्राम सेमरीतला का निरीक्षण किया गया था निरीक्षण में ग्राम परसवाड़ा का रहने वाला सनमान सिंह पिता नाथूराम राजपूत उम्र 70 वर्ष द्वारा उसके ग्राम सेमरीतला स्थित 11 केवी वनबारी घरेलू फीडर से जोड़कर 25 केवीए का अवैध ट्रांसफार्मर लकड़ी के स्ट्रक्चर पर रखकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था जिसका सनमान सिंह के समक्ष मौका पंचनामा बनाया गया था कनिष्ठ यंत्री के द्वारा उक्त ट्रांसफार्मर की जब्ती के लिए ग्राम सेमरीतला में सनमान सिंह के खेत गए थे तो प्रार्थी एवं स्टाफ के साथ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की थी एवं ट्रांसफार्मर सनमान अपने घर ले गया था।25.5.2020 को उक्त ट्रांसफार्मर जप्त किया गया था सनमान सिंह द्वारा अवैध ट्रांसफॉर्मर स्थापित करना एवं अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करना विद्युत लाइन से छेड़छाड़ करना एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना पाया जाने से प्रथम दृष्टया धारा 201,186 आईपीसी एवं भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135,136, 137 का दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैl