
जिला अस्पताल में इलाजरत शादीशुदा युवती की हुई मौत पिपरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला लिया जांच में
पिपरिया -मंगलवारा थाना पुलिस से जानकारी मिली कि दिनांक 21.4.2020 को मंडी रोड कावेरी वेयरहाउस के पास पिपरिया निवासी अंजली पति धीरज साहू उम्र 22 वर्ष की तबीयत खराब हो जाने से होशंगाबाद रेफर किया गया था जिसकी मृत्यु होशंगाबाद हो गई पिपरिया मंगलवारा पुलिस ने होशंगाबाद से डायरी प्राप्त होने पर थाने में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया हैl