
सुषमा महिला जनकल्याण एवं बाल विकास शिक्षण समिति द्वारा वृद्धाश्रम में मास्क और राशन भेंट किया।।
कोवीड 19 कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लाक डाउन के चलते समिति द्वारा आमला ब्लॉक में जरूरतमंदो तक मदद पहुंचाने का सिलसिला जारी है आज समिति ने
देवपिपरिया में माझी सरकार द्वारा संचालित आदिवासी वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्ध जनो को समिति द्वारा मास्क और राशन भेंट किए ।
आराधना मालवी ने वृद्ध जनों से उनका हाल चाल जाना , चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि आंखो में दिखाई कम देता हैं समिति द्वारा उनके आंखो की जांच और इलाज का प्रबंध करने का निर्णय लिया गया। आश्रम के संचालक श्री बलिराम उइके भी उपस्थित थे।