
कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्यों के चलते विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने किया एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान
पिपरिया- अपने अंतिम दिनो में चलित शहर में जारी लॉकडाऊन एवं कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों की सुरक्षा हेतु अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना वारियर्स इन अधिकारी कर्मचारियों का आज दिनांक 11 /5 /2020 को तहसील परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख शहर वासियों के साथ विधायक ठाकुरदास नागवंशी द्वारा इस वायरस के खिलाफ जारी इस यज्ञ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने व उत्कृष्ट कार्यों के चलते एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार राजेश बोरासी , नगर पालिका सीएमओ विनोद प्रजापति के साथ साथ और भी अन्य शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों कोरोना योद्धाओं का स्वागत सम्मान आयोजित किया गया ।
गौरतलब है कि देश प्रदेश के साथ जिला तहसील शहर के लोग अपने अपने घरों में लंबे समय से लॉक डाउन है जिससे कि उनका दैनिक जरूरतों का सामान भी खतम होने की कगार पर है इस वायरस ने लोगों का दुकान, धंधा पानी पर भी लगाम कस रखी है सब कुछ अस्त-व्यस्त और ठप पड़ा हुआ है।
इस परिवेश में शहर के लोगों की सुरक्षा के हिसाब से राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग ,नगर पालिका अमला , बैंक कर्मियों के साथ इस हवन में अपने परिवारों से दूर अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका देने वाले इन अधिकारी कर्मचारियों का फूल मालाओं, पुष्पगुच्छ भेंट कर इनका विधायक सहित शहर के लोगों ने स्वागत सम्मान किया।
पिपरिया शहर में इन प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों की ही उपलब्धि एवं रात दिन भागदौड़ उचित व्यवस्थाओं का ही सार्थक परिणाम है कि अभी तक पिपरिया बनखेड़ी पचमढ़ी के साथ आसपास के इलाकों में एक भी कोरोना पोजिटिव मरीज नहीं मिला इसके लिए एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के साथ यह सब अधिकारी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं जो कि अपनी व अपने परिवार की परवाह किये वगैर इस व्यवस्था में दिन रात अपनी सेवाए अनवरत प्रदान कर रहे है।
वैसे अगर देखा जाय तो इस लाक डाउन को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन के एसडीओपी शिवेंन्दु जोशी, मंगलवारा पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ,स्टेशन रोड पुलिस थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधवान के साथ पुलिस प्रशासन के उप निरीक्षकों, चीता पुलिस, हंड्रेड डायल, आरक्षक गण भी विशेष बधाई के पात्र हैं जोकि दिन रात सड़कों पर खड़े प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे है।
इस कडी में बधाई के पात्र कुछ शहर के बुद्धिमान शहर के बाशिंदे भी हैं जोकि बड़ी कढाई से सरकारी फरमानो का पालन कर रहे हैं ।
लंबे समय से लॉक डाउन होने एवं आसपास के क्षेत्रों में कोई भी कोरोनावायरस से पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने के कारण एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ,विधायक ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल ,नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर को बुला नागरिकों की पहल पर रात में बैठक आयोजित की गई इस बैठक में सभी की सर्वसम्मति द्वारा नियम शर्तों के आधार पर मंगलवार 12/5/2020 से दोपहर 12से 4 बजे तक पिपरिया बाजार खोलने की अधिकारी गणों ने स्वीकृति प्रदान की गई है अगर लोग सरकारी दिशा निर्देशो का नियम कायदों का पालन नहीं करते हैं तो यह आदेश वापिस भी लिया जा सकता है ।