
भैसदेही शहर के सिटी ग्राउंड (अटलबिहारी स्टेडियम) में अज्ञात लाश मिलने से हड़कम मच गया पुलिस जांच में जुटी मर्डर की आशंका
भैसदेही नगर. के अटलबिहारी स्टेडियम में रविवार को सुबह एक अज्ञात पुरूष का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। सुबह करीब 7 बजे सूचना भैसदेही पुलिस को मिली मौके पर थाना प्रभारी उनकी पूरी टीम अटलबिहारी स्टेडियम पहुंची ।
अज्ञात लॉस की अभी शिनाख्त नही हो पाई हैं
लेकिन लॉकडाउन के दौरान इस तरह की घटना ने नगर में सनसनी
फैलगई है।स्टेडियम के चारों ओर उची तारे लगने के बाद भी यह लाश यह कैसे आई यह एक गंभीर विषय है।लाश करीब 3 दिन पुरानी बताईं जा रही है।बैतूल से कुछ टीम जाच के लिये आने वाली है। पुलिस द्वारा मर्डर की आशंका जताई जा रही हैं ।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। है पुलिस का कहना है कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वो जल्द ही इस घटना का वो पर्दाफाश करेंगी