
घरों- घरों मना माँ सीता का प्रक्टोत्सव पर्व
पिपरिया- नगर सहित संपूर्ण देश में सीता नवमी पर जनकनन्दिनी माँ सीता का प्रक्टोत्सव पर्व सनातन समाज ने अपने- अपने घरों में धूमधाम से मनाया।
उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पेन्द्र भार्गव ने बताया कि त्रेतायुग में आज के दिन वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी को जनकपुरी में माँ सीता, धरती माता के गर्भ से प्रकट हुईं थीं, माता सीता के अवतरित होने के बाद से जनकपुर में चारों ओर आनंद का साम्राज्य स्थापित हो गया था।
पुष्पेन्द्र भार्गव ने बताया कि विहिप, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी पदाधिकारी- सदस्यों व नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सनातन समाज के हजारों बंधुओं ने लाकडाउन के कारण अपने- अपने घरों में मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम जी, माता सीता की पूजन- अर्चन, भजन- कीर्तन, विजय महामंत्र का जप कर अंत में आरती कर सीता माता से विश्व में शांति व कोरोना संकट हरने का निवेदन किया।