
नर्मदा नदी में मिला अज्ञात शव
पिपरिया- मंगलवारा पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने बताया कि -चौकी साड़ियां थाना पिपरिया क्षेत्र के अंतर्गत नर्मदा नदी सीताराम घाट पर एक अज्ञात मृतिका उम्र करीब 15 साल का शव मिला है मृतिका का शव पानी के बहाव से बहकर आया है इस मृतिका का शव दिव्यांग प्रतीत होता है मृतिका के हाथ में हल्दी लगी हुई आटे की लोई रखी मिली है जो नर्मदा तट से लगे ग्रामों से किसी व्यक्ति द्वारा नर्मदा नदी में अंतिम संस्कार किया जाना प्रतीत होता है मृतिका का शव चार-पांच दिन पुराना होना प्रतीत होता है मृतिका के बदन पर सफेद छीट की एवं मठमेंले रंग की चादर लिपटी हुई थी उक्त मृतिका के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर थाना पिपरिया में सूचना देने की लोगों से अपील की है ।