
देखिये शनिवार और रविवार को पिपरिया में 3 घंटे किस इलाके में रहेगी लाइट बंद
पिपरिया-
💥दिनांक 2/5/2020 दिन शनिवार को विद्युत मेंटेनेंस कार्य के चलते पिपरिया के सांडिया रोड क्षेत्र के सभी वार्डों की विद्युत सप्लाई सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक
अर्थात 3 घंटे के लिए बंद रहेगी
जिस वजह से चौरसिया कॉलोनी, पुष्प वाटिका कालोनी के साथ महाराणा प्रताप वार्ड के एरिया होंगे प्रभावित ।
💥💥वही दिनांक 3/5/2020 रविवार को भी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक 3 घंटे के लिए मंगलवारा चौक से काली मंदिर तक के सभी वार्ड और अयोध्या बस्ती तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी ।
कृपया जिन विद्युत उपभोक्ताओं को अपने विद्युत संबंधी कार्य पुरे करने हों वह अपने अपने एरियों के हिसाब से इन दो दिनों के लिये या तो सुबह के 9बजे से पहले कंप्लीट कर लें या फिर दोपहर 12 बजे तक इंतज़ार करे ।