
सुषमा महिला जनकल्याण एवं बाल विकास शिक्षण समिति ने ठानी,बारंगवाडी, निंबूजोत में जरूरतमंदो को बाटे राशन और मास्क
कोविड़ 19 कोरोना महामारी के चलते लोगों के काम काज बंद है ऐसे में आमला ब्लॉक के दूर दराज के क्षेत्र निंबूजोत जैसे वनवासी गावों में लोगो को कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता की कमी है , उनको मास्क देकर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय संस्था की आराधना मालवी और लक्ष्मण चौकीकर ने बताए साथ ही मास्क और जरूरतमंद परिवारों को राशन भी दिया , सोशल डिस्टेंस अपनाने और मास्क लगाकर बाहर निकलने की सलाह दी, इसके साथ ही ठानी और बरांगवाडी में भी सोशल डिस्टेंस अपनाकर मास्क और राशन जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया और बच्चों को बिस्किट पैकेट का वितरण किया। उपस्थित लोगो ने समिति के कार्यों की प्रसंशा की और धन्यवाद दिया। समिति द्वारा आगे भी सेवा कार्यों को जारी रखा जाएगा और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।