
मजदूर संघ ने ज्ञापन सौंपा शासकीय गेंहू खरीदी में 14 दिनो से नही हुआ मजदूरी भुगतान 2 दिन में भुगतान देने की कि बात अन्यथा आने वाले 2 दिन बाद काम बंद करने की दी चेतावनी
पिपरिया- कृषि उपज मंडी में शासकीय गेहूं की खरीदी 15 अप्रैल 2020 से निरंतर जारी है जिसमें मजदूरी कार्य मजदूरवर्ग द्वारा उसी दिन से लगातार किया जा रहा है ।
इस मजदूरी कार्य का भुगतान 14 दिनो से मजदूरों को नहीं किया गया।
इन मजदूरों की मजदूरी की बात उठाते हुए 28 अप्रैल 2020 को तहसील कार्यालय में पहुंच अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा इस ज्ञापन में प्रेषित किया गया कि – मजदूरों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है इसलिए 2 दिन के भीतर अर्थात 30 अप्रैल तक उनकी मजदूरी का भुगतान किया जाए अगर 2 दिन के अंदर भुगतान नहीं किया जाता है तो यह मजदूर आगे इस शासकीय कृषि कार्य से वंचित रहेंगे।
ज्ञापन देने वालों में- मजदूर संघ के अध्यक्ष साहब सिंह पटेल, उपाध्यक्ष माधो सिंह पटेल ,कोषाध्यक्ष अशोक रघुवंशी एवं सरदार रघुवंशी शामिल रहे।