
वनकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
बनखेडी- गौरतलब है कि फरियादी राजकुमार पिता श्यामलाल वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी फांसी ढाना द्वारा बनखेडी पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 20/4/2020 को 8:30 बजे सुबह फांसी ढाना में वनरक्षक के पद पर पदस्थ होकर अंकित अग्रवाल के साथ ग्राम फांसी ढाना वासियों को जंगल में आग नहीं लगाने व शराब नहीं बनाने की समझाइश दे रहे थे की आरोपियों गब्बर भारिया रुकमण भरिया, पुन्नू उर्फ जगदीश भरिया, लाल सिंह भरिया द्वारा ड्यूटीरत वन रक्षकों पर गंदी गंदी गालियां देकर कुल्हाड़ी व लाठियों से मारपीट की गई थी जिससे कि राजकुमार वनरक्षक को कुल्हाड़ी से सीने में एवं अंकित अग्रवाल को कुल्हाड़ी से सिर में व लाठी से पीट,दोनों हाथ में चोट आई थी ।
इस रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 118/ 2020 धारा 307, 353 ,332, 186 ,323 ,294, 34 आईपीसी का प्रकरण बनखेड़ी पुलिस थाने में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
इस विवेचना के दौरान बनखेड़ी थाना प्रभारी अनूप सिंह नेन के दिशा निर्देशन में उप निरीक्षक शिव बहादुर सिंह सेंगर प्रधान आरक्षक हरि ओम आरक्षक लक्ष्मीनारायण,आरक्षक आशीष कौरव द्वारा आरोपी गणों को फांसी ढाना में तलाश किया जो हाजिर नहीं मिले बाद में फिर सूचना प्राप्त हुई कि यह आरोपी फांसी ढाना के जंगल में छिपे हुए है इस सूचना के आधार पर पुलिस मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पहुंची जहां पर यह आरोपी जगदीश पिता कोमल भरिया उम्र 35 वर्ष निवासी फांसी ढाना रामनरेश उर्फ गब्बर पिता को दुलाल भरिया उम्र 40 वर्ष रघुवीर उर्फ हकमन पिता विजय सिंह भरिया उम्र 23 वर्ष लाल सिंह पिता विजय उम्र 26 वर्ष सभी निवासी ग्राम फांसी ढाना में छिपे हुए थे पुलिस को देख इन्होने भागने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस की दबिश से यह भागने में असफल रहे ।
इन चारों आरोपियों से बनखेड़ी पुलिस ने अपराध के संबंध में पूछताछ की गई तो पहले इन्होने पुलिस को हल्के में ले ना नुकुर की लेकिन जब लहजा थोडा कडक किया तो इन्होने अपना जुर्म स्वीकार कर किया ।
इसके साथ ही आरोपी गब्बर एवं जगदीश से कुल्हाड़ी एवं रुक्मण व लाल सिंह द्वारा डंडे पेश करने पर पुलिस ने जप्ती प्रक्रिया कर इन आरोपियों को आज दिनांक 24/4/20 20 को गिरफ्तार कर न्यायालय पिपरिया में पेश किया गया वहाँ से इन आरोपियों का जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल पिपरिया दाखिल किया गया ।