
कलेक्टर श्री सिंह ने की गेहूं उपार्जन की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
होशंगाबाद( जनसंपर्क)-कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने 15 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं उपार्जन की सूक्ष्म समीक्षा की। उन्होने समस्त एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियो को निर्देशित किया है कि रबी उपार्जन के सफल संचालन हेतु बनाए गए लॉजिस्टिक, रिपोर्टिंग एवं कोरोना मेनेजमेंट, वर्टीकल के आधार पर सौंपे गए दायित्वो का बेहतर क्रियान्वयन करें। उन्होने खरीदी केन्द्रो में किसानो की सुविधाओ हेतु समूचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम इटारसी को निर्देशित किया है कि कोरोना संक्रमित क्षेत्र में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में व्यापक रूप से सर्वे कार्य किया जाए। उन्होने समूचे क्षेत्र में हायपोक्लोराईट सोल्यूशन एवं ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देशित किया कि इटारसी नगर की सभी सीमाओ को सील रखें एवं लॉकडाउन का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं।