
बैतूल जिले में पहला केस भैसदेही में चार लोगों में से एक कि रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना अलर्ट
बैतूल । भैंसदेही के जाम मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भैंसदेही प्रशासन अलर्ट हो गया है भैंसदेही कें आसपास बैरिकेट्स लगाकर के रास्तों को सील किया गया, प्रशासन के आला अधिकारी व्यक्ति के निवास पहुंचे कलेक्टर और एसपी भी भैंसदेही पहुंचे
भैसदेही के 4 लोगों के सैंपल गए है जो कि छिंदवाड़ा के पॉजिटिव व्यक्ति के साथ सफर कर आये थे उसके साथ सफर करने वाले है भैसदेही के व्यक्ति जाम मोहल्ला कोरोना पॉजिटिव पाया गया है यह बैतूल का पहला
कोरोना पॉजिटिव केस है ये व्यक्ति भी जमात में शमिल थे जो हाल ही में भैसदेही पहुंचे थे
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 4500 से ज्यादा हो गई हैं लेकिन बैतूल में पहला मामला सामने आया है ।
बैतूल के भैंसदेही में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के से भैसदेही में दहशत का माहौल है.हाल में जमात से लौटे जैम मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय युवक को कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सोमवार को सकारात्मक आयी. इसके साथ ही यह बैतूल जिले में कोरोना वायरस का पहला सकारात्मक मामला हो गया. यह जानकारी भैसदेही हॉस्पिटल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि युवक में सुबह से कोरोना के लक्षण दिखने शुरू हुए जिसके बाद उसे अस्पताल में असोलेषन वार्ड में भर्ती कराया गया.हैं