
जेल में कैदी 9बजे से 1 बजे तक अपने परिजनो से दूरभाष पर कर सकेगे बात
होशंगाबाद-जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल होशंगाबाद ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव से दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार जेलो में निरूद्ध बंदियो को उनके परिजनो से मुलाकात 25 अप्रैल तक प्रतिबंधित की गई है। अत: जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा सभी दण्डित बंदियो एवं विचाराधीन बंदियो को उनके परिजनो से दूरभाष पर बात करने की सुविधा प्रदान की है। परिजन अवकाश के दिवस को छोड़कर प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंदियो को फोन लगाकर बात कर सकेंगे। यह सुविधा प्रत्येक बंदी को सप्ताह में 2 बार ही दी जाएगी।
दूरभाष के लिए केन्द्रीय जेल होशंगाबाद खण्ड अ हेतु पूर्व स्थापित दूरभाष क्रमांक – 254768, नया इनकमिंग दूरभाष क्रमांक – 254806 एवं 254807 है। इसी तरह केन्द्रीय जेल होशंगाबाद ब हेतु नया इनकमिंग दूरभाष क्रमांक – 257222 एवं 257852 रहेगा।