
अधिकृत किराना होम डिलेवरी भेजने वाले दूकानदारों से संबंधी शिकायत समाधान हेतु अधिकारियों की हुई नियुक्तियां
होशंगाबाद-जिला आपूर्ति नियंत्रक होशंगाबाद ने बताया कि आमजन की सुविधा हेतु किराना सामग्री की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। घर पहुंच सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु अधिकृत किराना व्यापारी के संबंध में किराना सामान प्रदाय संबंधी किसी भी शिकायत के निराकरण के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। आमजन संबंधित अधिकारी के मोबाइल नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकते है। अनुविभाग होशंगाबाद में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सरफरोज खान मोबाइल नम्बर 9981010883, स्वाति वाईकर 8719895067, इसी तरह विकासखण्ड बाबई में आशीष सिहं तोमर 7415569086, खाद्य सुरक्षा अधिकारी लीना नायक 9981438814, निरीक्षक नापतौल जेके भावसार मो.न. 9425393164, अनुविभाग सोहागपुर में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिव सुंदर व्यास मो.नं. 9993002077, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक 9893460275 एवं निरीक्षक नापतौल सलील ल्यूक 9993946546 । अनुविभाग पिपरिया / बनखेडी में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जुबेर काजी 9806404138, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक 9893460275 एवं निरीक्षक नापतौल जेके भावसार मो.न. 9425393164 । अनुविभाग इटारसी में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पराज पाटिल 9752358520, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पा सोनकर 9827722825, खाद्य सुरक्षा अधिकारी लीना नायक 9981438814 एवं निरीक्षक नापतौल सलील ल्यूक 9993946546 । अनुविभाग सिवनीमालवा में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विनय सैनी 8109752080, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राम विहारी सिंह तोमर 9910555663, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक 9893460275 एवं निरीक्षक नापतौल जेके भावसार मो.न. 9425393164 की ड्यूटी लगाई गई है ।