
पुरानी रंजिश के चलते से की मारपीट घायल हुआ भोपाल रिफर, आरोपियों पर हुआ मामला दर्ज
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
सोहागपुर – सोहागपुर पुलिस थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी कृष्णकांत पिता मनमोहन पटेल जाति गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी पथरई ने थाना सोहागपुर पहुंचकर इकलेश उर्फ अखिलेश पुरविया, भरत पुरविया, गोलू पुरविया, श्रवण पुरविया सभी निवासी गुरारी एवं छोटे साहब पुरविया निवासी बढ़ियाखेड़ी के खिलाफ दर्ज कराई की दिनांक 21/7/2025 को इसके दादा फुंदीलाल गुर्जर का झगड़ा अखिलेश एवं भरत पुरविया से हुआ था जिसका प्रकरण दर्ज था जो दिनांक 8/9/2025 को दिन करीबन 12:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल से संतोष के साथ न्यायालय सोहागपुर जा रहे थे, मोटरसाइकिल दादा फुंदीलाल चला रहे थे जैसे ही शोभापुर अंजलि हार्डवेयर के सामने पहुंचे अखिलेश, भरत एवं छोटे साहब पुरबिया ने फुंदीलाल का रास्ता रोककर मां बहन की गंदी गालियां दी, गालियां देने से मना किया तो अखिलेश एवं भरत एवं छोटे साहब पुरबिया हाथ में रखे लोहे की राठ से फुंदीलाल को मारने लगे चोटें आई उक्त सभी आरोपी जाते हुए कह रहे थे यदि अपराध में समझौता नहीं करोगे तो जान से खत्म कर देंगे फिर परिजन इलाज के लिए नर्मदापुरम ले गए जहां से एम्स अस्पताल भोपाल रिफर किया गया ।
रिपोर्ट पर सोहागपुर थाने में धारा 296, 115 (2), 351 (3), 126 (2), 3 (5) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया है ।