
सोहागपुर पुलिस को मिली सफलता, 2 मोटर साइकिल चोर गिरफ्त में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
सोहागपुर – सोहागपुर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी अनिल पिता चंदन सिंह कुशवाहा निवासी बांसखापा के द्वारा विगत दिन थाने आकर बताया कि अज्ञात चोर के द्वारा इसके घर के सामने इसकी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 05 एम बाय 3674 कीमत 40000 रुपए की कोई चोर के द्वारा चुरा कर ले गया हैं रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया था, पुलिस विवेचना एवं अज्ञात चोर की तलाश में सूचना पर खुमान सिंह पिता बाबूजी पटेल एवं रामदयाल उर्फ छुटुआ पिता खुशीलाल विश्वकर्मा दोनों निवासी सेंदरवाड़ा थाना माखननगर को रेवा बनखेड़ी रोड जमनी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिनके द्वारा उक्त मोटरसाइकिल मिलकर चुराना स्वीकार किया मोटरसाइकिल बरामद की गई ।
दोनों आरोपियों को सोहागपुर न्यायालय पेश किया गया वही न्यायालय के द्वारा दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल पिपरिया भेजा गया l