
पेंशन के पैसे नहीं देने पर मां के साथ कलयुगी बेटा ओर बहु ने की मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
सोहागपुर – नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार फरियादीया नरबदी बाई पति लच्छू उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम रैपुरा थाना सोहागपुर में लड़के चंदू एवं बहु के खिलाफ थाना सोहागपुर में अपने पति एवं नाती गोविंद के साथ उपस्थित आकर दर्ज कराई ओर बताया कि वह घरेलू कार्य करती है पति रेलवे विभाग से रिटायर हैं जिनको पेंशन मिलती है जमीन हमने अपने लड़के चंदू के नाम कर दी है जिस पर चंदू खेती किसानी करता है आज सुबह में चूल्हे में रोटी बना रही थी तभी लड़का चंदू एवं बहू आए और कहने लगे कि पेंशन के पैसे हमें दे दो उधार का पैसा लिया है देना है, पेंशन के पैसे देने से फरियादीया के द्वारा मना कर दिया गया कहा सारे पैसे अपने इलाज में लगा दिए हैं इसी बात को लेकर लड़का चंदू एवं बहू ने गंदी-गंदी गालियां दी लड़का चंदू ने बांस के डंडे से मारपीट की जिससे शरीर में कई जगह चोट आई हैं बहु एवं बेटे के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई कि आइंदा पेंशन के पैसे नहीं देगी तो जान से खत्म कर देंगे रिपोर्ट पर मारपीट एवं अन्य धाराओं का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । ऐसी घटनाओं का सामाजिक एवं पारिवारिक जागरूकता से समाधान किया जा सकता है ।
फरियादिया को हाथ में अधिक चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद सोहागपुर अस्पताल से जिला अस्पताल नर्मदापुरम के लिए रिफर किया गया ।
चूंकि आज से पितृपक्ष प्रारंभ है इन 16 दिनों में अपने पितरों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं, माता-पिता के साथ ऐसा व्यवहार उनके साथ उनके ना रहने पर भोजन/दान आदि कर्म किए जाते हैं जो सभ्य समाज में एक सोच का विषय है ।