महिला के हाथ से 12,000 रूपये झपटकर ले जाने वाले फरार आरोपी को पिपरिया पुलिस की सहायता से माखननगर थाना पुलिस ने चंद घंटो मे किया गिरफ्तार

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम – दिनाँक 05/09/2025 को कीटनाशक दुकान एस, के. एम. एग्रो माल नसीराबाद रोड़ माखननगर पर काउन्टर पर कार्य करने वाली महिला से एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 40-45 साल के द्वारा नोट बदली के नाम पर 500 के नोटो की गड्डी में से 500-500 रूपये के 24 नोट झपटकर ले जाने की घटना में थाना माखननगर मे अप.क्र. 531/2025 धारा 304 (2), 3 (5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

 

 

 

जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरकरण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम के निर्देशन पर तथा अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी माखननगर द्वारा तत्काल टीम घटित कर टीम को घटना स्थल पर पहुचाया टीम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरो के फुटेज के आधार पर संदेही की फोटो प्राप्त कर टीम संदेही की तलाश मे रवाना हुई, घटना के सम्बन्ध मे मंगलवारा थाना पिपरिया एवं स्टेशन रोड थाना पिपरिया के थाना प्रभारियों को सूचना दी जाकर उनकी मदद से सीसीटीवी फुटेज के हुलिये का व्यक्ति जो ग्रे कलर की चैक शर्ट व नीला जींस पेंट तथा सिर मे कैप पहने हुये की घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम मेहन्दी हसन पिता लालप जाफर हसन ईरानी उम्र 40 साल निवासी गली नं. 03 कामीनबाडा थाणे (मुम्बई) हाल मुकाम तूफान कहार के किराये के मकान मे लोहिया वार्ड पटेल मोहल्ला स्टेशन रोड थाना पिपरिया का होना बताया, घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बोलू ऊर्फ जाहिद पिता अफसर खान ईरानी निवासी नर्मदापुरम के साथ मिलकर घटना करना बताया, आरोपी से घटना में ले गये रूपयो के बारे में पूछा गया जो 6,000 रूपये स्वयं के पास होना एवं 2,000 रूपये खर्च करना व 4,000 रूपये गोलू ऊर्फ जाहिद निवासी नर्मदापुरम द्वारा ले जाना बताया आरोपी गोलू उर्फ जाहिद का पता नर्मदापुरम में की गई जो नही मिला, विधि अनुसार कार्यवाही कर आरोपी मेहन्दी हसन पिता लालप जाफर हसन ईरानी उम्र 40 साल निवासी गली नं. 3 कामीनबाडा थाणे (मुम्बई) को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसका जेल वारण्टं बनने पर जिला जेल नर्मदापुरम दाखिल किया गया ।

 

आरोपी शातिर है जिसके विरूद्ध जिला थाणे सिटी नवी मुम्बई, बिरीहन मुम्बई सिटी (महाराष्ट्र) मे लूट, धोखाधड़ी, गबन, चोरी के संगीन अपराध मामले पंजीबद्ध है ।

 

उक्त कार्यवाही में माखननगर थाना प्रभारी निरीक्षक मदनलाल पवार, पिपरिया मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, पिपरिया स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य सेन, उपनिरीक्षक अशोक वरबडे, सहायक उपनिरीक्षक वीरेन्द्र शुक्ला, प्रधान आरक्षक अजय रघुवंशी, आरक्षक सुनील उमरिया, अर्जुन विश्वकर्मा, साहब राव, दुर्गेश, गजेन्द्र, प्राइवेट वाहन चालक सौरभ बंस के साथ ही विशेष भूमिका आरक्षक नरेश मलिक की रही ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129