
निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन होगा 7 सितंबर को
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कन्हैया लाल पंजवानी की पुण्य स्मृति में पंजवानी परिवार पिपरिया एवं अमृत सेवा समिति पिपरिया द्वारा दिनांक 7 सितंबर दिन रविवार को चिरायु मेडिकल कॉलेज बैरागढ़ भोपाल के सहयोग से गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब बनवारी रोड पिपरिया में दोपहर 11:30 से 2:00 तक नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
सिविल अस्पताल पिपरिया में पदस्थ वरिष्ठ नेत्र रोग एवं चिकित्सा सहायक श्याम सोडाणी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से निशुल्क नेत्र शिविरों का का आयोजन किया जाता है, वर्षाकालीन नेत्र शिविरों की श्रृंखला का यह पहला कैंप है इस कैंप में मरीजों की सभी तरह की व्यवस्थाएं जैसे जांच, ऑपरेशन, लेंस, दवाइयां, काला चश्मा, भोजन एवं परिवहन पूरी तरह निशुल्क रखा गया है ।
अमृत सेवा समिति के सुखदेव सिंह कालोटी द्वारा आम जनता से निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में नेत्र रोगी आकर इस शिविर का लाभ उठाएं ।