
संचार संस्था द्वारा भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव संघ कार्यालय सुदर्शन भवन में मनाया
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – संचार संस्था द्वारा भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव संघ कार्यालय सुदर्शन भवन में मनाया गया, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंगलवारा पुलिस थाने में पदस्थ रहे सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय, पूर्व जिला सतर्कता निगरानी सदस्य अरविंद राय, संचार संस्था के प्रमुख मनजिंदर सिंह सनहोत्रा उर्फ ज्ञानी जी, श्रीमती नीलम पचौरी, पंडित देवेंद्र भार्गव उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में संचार संस्था के ईश्वर सिंह राठौड़, ज्ञानी जी, अनिल सोनी, वरिष्ठ पत्रकार अल्केश तिवारी ने भगवान कृष्ण के भजन गाकर कार्यक्रम को खुशनुमा बनाया प्रसादी बांटकर भगवान कृष्ण की आरती विधि विधान से की गई ।
कार्यक्रम को पूर्व जिला सतर्कता निगरानी सदस्य अरविंद राय, गोपाल सिंह राज, श्रीमती नीलम पचौरी, श्रीमती ललिता पुविॅया, कैलाश विश्वकर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अल्केश तिवारी, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, श्रीमती नेहा पालीवाल, पप्पू राजपूत ईश्वर सिंह राठौर ने संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अल्केश तिवारी ने किया एवं अंत में आभार मनजिंदर सिंह सनहोत्रा ज्ञानी जी द्वारा किया गया ।