
पिपरिया बरेली मार्ग ग्राम सांडिया में पेट्रोल पंप के सामने हुआ भीषण बाइक हादसा एक की मौत, 2 गंभीर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ रक्षाबंधन त्यौहार के दूसरे दिन दो परिवार की खुशी अचानक ग़म में बदल गई, घटना में एक रिटायर्ड फौजी की मौत ने भी शहर में सनसनी फैला दी वही घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा है ।
मामले में जानकारी देते हुए सांडिया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक किसन उइके ने बताया कि रविवार शाम अचानक सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप के पास दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घनाग्रस्त हो गई है घटना की जानकारी लगते ही तुरंत ही टीम में सहायक उपनिरीक्षक आशीष, आरक्षक मनोज के साथ मौका स्थल पहुंच देखा कि बाइक दुर्घटना में तीन लोग एवं एक बच्चा गंभीर अवस्था में पड़े हैं जिन्हें प्राइवेट वाहन की मदद से तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है ।
घटना में हेमेंद्र राजपूत पिता राजेंद्र सिंह राजपूत उम्र करीब 37 वर्ष निवासी सहलवाडा की मौत हो गई वही घटना में दहलवाड़ा जिला रायसेन निवासी भवानी कहार, खुशबू कहार को गंभीर चोट आई है जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल किया जा रहा है ।
शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉ. निशांत मिश्रा ने बताया कि 3 लोग जो मोटर साइकिल से दुर्घटनाग्रस्त हुए थे अस्पताल आए थे जिसमें एक की मौत हो अस्पताल आने से पहले ही हो गई थी बाकी 2 लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया है इनकी स्थिति नाजुक है, 108 एंबुलेंस वाहन के लिए कॉल किया था तो सभी व्यस्त बताया गया है ।
वही 108 इमरजेंसी एंबुलेंस की लचर व्यवस्था देखने को मिली, एक भी इमरजेंसी एंबुलेंस अस्पताल में मौजूद नहीं थी ।
शासन की योजनाओं को लग रहा है पलीता, हद तो तब हो गई जब पिपरिया की एक एंबुलेंस को जिला अस्पताल नर्मदापुरम से भोपाल रिफर लेकर भेजा गया, वही पिपरिया अस्पताल में कोई गंभीर मरीज आ जाए तो वह भगवान भरोसे ही रह जाते हैं जैसे आज हुआ है घायल पति पत्नी गंभीर स्थिति में स्ट्रेचर पर पड़े थे वहीं मासूम अपनी मां के पास लिपट कर रो रहा था, 108 एंबुलेंस की लचर व्यवस्था को संभालने वाला कोई नहीं, जिला प्रशासन भी इस ओर आज तक क्यों ध्यान नहीं दे रहा जो समझ से परे हैं ।