
पिपरिया शोभापुर वायपास पर अज्ञात वाहन ने छात्रा को रौंदा मौके पर हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – बुधवार सुबह पिपरिया शोभापुर वायपास रोड पर एक अज्ञात वाहन ने स्कूल पढ़ने जा रही ग्राम रेपुरा निवासी छाया पिता हरिगोविंद विश्वकर्मा 16 वर्षीय छात्रा को टक्कर मार दी इस दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक पंकज नामदेव ने बताया कि थाने में तरोनकला के पास दुर्घटना की सूचना मिली थी मौका स्थल एक नवमी की छात्रा अचेत अवस्था में पड़ी ही थी जिसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से शासकीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया, बच्ची को टक्कर मारकर भागने वाला अज्ञात वाहन अभी फरार है सीसीटीवी कैमरे एवं लोगों से पूछताछ की जा रही है शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा ।