
ग्राम बनवारी में मनाई गई हरियाली तीज, निकाली कलश यात्रा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर सखी योजना के तहत हरियाली तीज कलश यात्रा एवं पवित्र श्रावण मास में भजनों का आयोजन श्री हरिहर सेवा समिति ग्राम बनवारी द्वारा ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रीना खूबचंद रघुवंशी के निवास पर किया गया जिसमें महिलाओं द्वारा हरियाली गीत गाए गए कलश यात्रा निकाली गई एवं आम के पौधे वितरित किए गए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, जनपद अध्यक्ष सुश्री संध्या सिंगारे, ग्राम पंचायत बनवारी सरपंच श्रीमती रीना रघुवंशी, ब्लॉक समन्वयक दयाशंकर ऊमरे, नवांकुर संस्था से खूबचंद रघुवंशी, सुनील रघुवंशी, विनोद रघुवंशी, नारायण सिंह रघुवंशी, बलराम रघुवंशी, श्रवण रघुवंशी, रोजगार सहायक बृजेश प्रजापति, प्रवीण कुशवाहा, शीतल मौर्य, नंदकिशोर पटेल एवं ग्राम पंचायत बनवारी की नवांकुर सखी, मातृ-शक्तिया उपस्थिति रही ।