अनंत श्री वेयरहाउस प्रबंधन संचालक सहित अन्य के खिलाफ कलेक्टर ने एफआईआर के आदेश किए जारी, बनखेड़ी थाने में हुआ मामला दर्ज

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

बनखेड़ी _ सोमवार की रात मूंग खरीदी के केंद्र ग्राम पडरखा के अनन्त श्री वेयरहाउस में अनियमितता पाई जाने पर नेफेड टीम द्वारा वेयरहाउस सील कर दिया गया, स्टेट हेड नेफेड पुनीत सिंह ने अमानक स्तर के करीब 200 क्विंटल के ढेर देख कर कार्यवाही करते हुए आगामी आदेश तक वेयरहाउस सील कर दिया था ।

 

 

 

 

वेयरहाउस के सर्वेयर ने बताया कि मेरे आने के पहले ही वेयरहाउस मालिक द्वारा मूंग खाली करवा दी जाती है उसमें हम क्या करें, एनसीएमएल कंपनी के सर्वेयर क्लस्टर हेड को भी पूर्व मे शिकायत की थी कि सर्वेयर के नमूना पास किये बिना ही वेयरहाउस संचालक मनमानी ढंग से अमानक मूँग का भंडारण करवा रहा था ।

 

 

 

 

नेफेड की कार्यवाही के बाद मंगलवार को भी जांच जारी थी जिसको कवरेज करने पिपरिया से पत्रकार ind24 न्यूज चैनल से लोकेश मालवीय वेयरहाउस मालिक ने दुर्व्यवहार किया और कवरेज करने से रोका तो वेयरहाउस मालिक एवं बनखेड़ी भाजपा युवा मोर्चा मंडल के नगर अध्यक्ष अटल राय ने पत्रकार को अपशब्द बोलते हुए वेयरहाउस के बाहर निकलने को बोला गया जिसको लेकर पत्रकारों ने बनखेड़ी थाने में एक आवेदन भी दिया है ।

 

 

 

 

पिछले वर्ष पत्रिका समाचार पत्र के पत्रकार सतीश अहिरवार के साथ दहलवाडा के वेयरहाउस मे अटल राय के द्वारा बदसलूकी की गई थी, पूर्व मे इनके कुछ वेयरहाउस भी ब्लैक लिस्टेड हो गये थे इस वर्ष भी बाचावानी, दहलवाडा, पडरखा के वेयरहाउस की पैसे लेने की शिकायत भी किसानों द्वारा की जा रही थी ।

 

नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना के आदेश पर अनंत श्री वेयर हाउस के वेयर हाउस संचालक संजय पिता गोपाल राय, समिति प्रबंधक प्रदीप पिता गोपाल प्रसाद कुशवाह और सर्वेयर कैलाश पिता रजलालन बागरी के खिलाफ बनखेड़ी थाने में ब्रजपाल शाह उइके वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा शासन से धोखाधड़ी करने को लेकर एफआईआर दर्ज की ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129