
पूर्व सैनिक एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न, कारगिल विजय दिवस पर आयोजन की बनी सहमति
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ पचमढ़ी रोड स्थित संकल्प क्लासेस में पूर्व सैनिक एसोसिएशन की बैठक का आयोजन हुआ, बैठक में तय हुआ कि आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक एसोसिएशन के द्वारा पिपरिया शहर में भव्य विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, बैठक में पूर्व सैनिकों के कल्याण संबंधी अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई ।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी पांडे के द्वारा की गई ।
इस दौरान बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केसरसिंह चौधरी, बाबू खान, हेमराज पटेल, दीनदयाल राय, राजकुमार सोनी, अर्पित सोनी, मेहरबान सिंह परते, लोटन सिंह रघुवंशी, अरुण कुमार मिश्रा, साहब सिंह कहार, तुलसीराम अहिरवार, रघुवीर सिंह रघुवंशी, पोहप सिंह पटेल, चरण सिंह रघुवंशी निरंजन वैष्णव सहित अन्य पूर्व सैनिकों की उपस्थिति रही ।
बैठक की शुरुआत विगत दिनों एंबुलेंस दुर्घटना में पिपरिया तहसील के सर्रा गांव के सेवारत सैनिक के दिवंगत परिवारजनों को श्रद्धांजलि दी गई ।
बैठक के बाद अंत में भारत माता के जयकारे के साथ हुआ समापन ।