
हृदय रोग विशेषज्ञ अब आपके अपने शहर बरेली में माह के प्रत्येक तीसरे शुक्रवार
भोपाल। बरेली नगरवासियों के लिए खुशखबरी बंसल हॉस्पिटल भोपाल द्वारा ह्रदय रोग ओपीडी प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार जिसमे भोपाल के जाने माने डॉक्टर क्षितिज मावदे एम बी बी एस, एम डी,(कार्डियोलॉजी) कार्डियोलॉजिस्ट ह्रदय रोगियों को देंगे विशेष परामर्श अगर आप सीने में भारीपन,दर्द,जकड़न,थकान,रक्तचाप,दिल का असामान्य धड़कना
,सांस फूलना,कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना,चक्कर आना या बेहोश होना जैसा महसूस करते है या
आपको वॉल्व में तकलीफ बताई है (आपके दिल का वॉल्व सिकुड़ गया है या उसमें बहुत ज्यादा लीक है)दिल में छेद
डायबिटीज ,या आपकी उम्र 40 के ऊपर हो,ब्लड प्रेशर थायराइड है
यदि आपकी एंजियोग्राफी या एंजियोप्लास्टी (स्टेंटिंग)हो चुकी तो जरूर मिले
यदि आपको बाईपास सर्जरी का सुझाव दिया गया हो अथवा पेसमेकर लगा हो तो एक बार अवश्य परामर्श लें
OPD सभी उम्र के व्यक्तियों के लिए।
स्थानः संजीवनी हॉस्पिटल, जे. जे. रोड, कामतोन, बरेली (म.प्र.)
समयः सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक
नोटः RBSK (हृदय रोग से पीड़ित 0 से 18 वर्ष के बच्चों) के लिए मान्यता प्राप्त अस्पताल. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एंजियोप्लास्टी एवं बाईपास सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध।
संपर्क करें।
7024161204,7024109627