
वृक्ष मित्र संस्था का 54 वा पौधारोपण का कार्यक्रम तृतीय स्थापना दिवस हुआ संपन्न
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – समस्त वरिष्ठ साथी, वृक्ष मित्रों, संस्था के समस्त पदाधिकारी, मातृ शक्ति एवं वरिष्ठ नागरिक मंच पिपरिया, संचार संस्था, मध्यप्रदेश पेंशनर महासंघ तहसील पिपरिया, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक पेंशनर एसोसिशन पिपरिया के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में आज प्रातः11 बजे वृक्ष मित्र संस्था पिपरिया द्वारा अपने तृतीय स्थापना दिवस पर पौधारोपण का कार्यक्रम वृक्ष मित्र सुभाष चंद्रा सेवानिवृत विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम एवं वरिष्ठ नागरिक मंच के कार्यकर्ता की बिटिया इंजीनियर कुमारी पायल चंद्रा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्थान नानक नगर कॉलोनी के उद्यान परिसर पिपरिया में अशोक, मोरछली, अमलतास एवं अन्य फूलदार 11 पौधों का पौधारोपण किया, कार्यक्रम का आयोजन वृक्ष मित्र संस्था एवं वरिष्ठ नागरिक मंच पिपरिया के संयुक्त तत्वावधान में रखा गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जन्मदिन गीत गाकर जन्मदिन मनाया, वरिष्ठ सेवानिवृत शिक्षक एम एल नायक द्वारा बधाई संदेश पढ़कर सुनाया, कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा अपने उदगार व्यक्त किए एवं वृक्ष मित्र संस्था के पौधारोपण कार्यक्रम की प्रशंसा की ।
अरविंद राय ने कहा की हमारे वृक्ष मित्र संस्था के संस्थापक गोपाल सिंह राज आवश्यक कार्य से मुंबई गए हैं उन्होंने वहां से फोन लगाकर सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया उनकी इस वृक्ष प्रेम की अवधारणा को मैं प्रणाम करता हूं उन्होंने सभी लोगों को बधाई दी ।
कार्यक्रम में वृक्ष मित्र संस्था के अध्यक्ष अशोक चौकसे, संरक्षक अरविंद राय, महासचिव ओपी सिंह, वरिष्ठ सलाहकार एम एल नायक, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष शर्मा, कार्यकारी सचिव अनु ठेकेदार, उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह राठौड़, विष्णु पांडे, कोषाध्यक्ष रमेश गौर, मीडिया प्रभारी ज्ञानी जी, विनोद नायक, सहसचिव एस पी मिश्रा, शरद चौधरी, वृक्ष मित्र संस्था मातृ शक्ति प्रकोष्ठ की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मालवीय, मीडिया प्रभारी सुश्री शशि रावत, उपाध्यक्ष श्रीमती हर्ष लता सिंह राजपूत, श्रीमती नीलम पचौरी, वरिष्ठ सलाहकार श्रीमती ममता नागोत्रा, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सेजल मालवीय, सतर्कता निगरानी समिति भारत सरकार जिला नर्मदापुरम के पूर्व सदस्य अरविंद राय, वरिष्ठ नागरिक मंच पिपरिया के अध्यक्ष हरमिंदर सिंह खनूजा, सदस्य पूर्व जनपद अध्यक्ष पिपरिया शैलेन्द्र राय, ईश्वर सिंह राठौर, मध्यप्रदेश पेंशन महासंघ तहसील अध्यक्ष अशोक चौकसे, सुभाष चंद्रा, अमित वर्मा, प्रकाश श्रीवास्तव, अशोक मालवीय, ए के महोबा, एस के शर्मा, राम अवतार मिश्रा, मनोहर पटेल, ओम तिवारी, बृजेश कोरी, राजेश पुर्विया, रविराज, नरेंद्र दुबे तथा पर्यावरण प्रेमी बंधुओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर पौधारोपण कर प्रकृति को हरा भरा बनाने में अपना योगदान दिया एवं पुण्यलाभ प्राप्त किया ।
आभार प्रदर्शन सुभाष चंद्रा द्वारा किया गया ।