
नर्मदापुरम पुलिस निरीक्षक पद के तबादले, 13 पुलिस अधिकारी को मिला नया कार्यक्षेत्र
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ कार्यालय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में पदस्थ पुलिस निरीक्षक अधिकारियों के तबादले किए गए है आदेश के अनुसार पिपरिया स्टेशन रोड थाना प्रभारी विजय सनस को बनखेड़ी का प्रभार दिया गया है वहीं बनखेड़ी में पदस्थ निरीक्षक सुधाकर बारस्कर पुलिस अधीक्षक रीडर पद पर पदस्थ किया गया है, इसी के साथ सौरभ पाण्डे कोतवाली से देहात थाना, आदित्य सेन स्टेशन रोड पिपरिया, प्रवीण चौहान रक्षित केंद्र, उमाशंकर यादव केसला, मदनलाल पवार माखननगर, ऊषा मरावी सोहागपुर, कंचन ठाकुर कोतवाली, राजेश दुबे सिवनी मालवा, श्रीनाथ झरबड़े रक्षित केंद्र, राहुल रायकवार अजाक थाना एवं अनूप कुमार उईके को पचमढ़ी थाने की कमान सौंपी गई है ।