
पचमढ़ी महादेव नागद्वार मेले को लेकर प्रशासन ने किया विभिन्न मार्गों का भ्रमण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ हिल स्टेशन पचमढ़ी में 10 दिवसीय विश्व विख्यात नागद्वारी मेले को लेकर स्थानीय प्रशासन लगातार क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रहा है इसी के साथ इस मेले में प्रदेश के साथ ही देश भर से लाखों श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद जताई जा रही है ।
इसी कड़ी में पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिशा श्रीवास्तव सहित छावनी एवं साड़ा परिषद के अधिकारी हिल स्टेशन पचमढ़ी के नागद्वारी मेला 2025 मेला क्षेत्र में भ्रमण करने पहुंचे ।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिशा श्रीवास्तव ने बताया कि मेला क्षेत्र साफ़ सफाई व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए हैं जिसमें शौचालय मरम्मत एवं साफ सफाई करायें जाने के निर्देश दिए गए हैं, कचरा, साफ़ सफाई हेतु लेबर संख्या को बढ़ाया जावेगा, पेयजल व्यवस्था को दूधधार झरने के पास तक रोल पाईप लाईन के माध्यम से करायें जाने के निर्देश दिये है ।
मैला क्षैत्र में ड्यूटी पर लगायें जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की सभी मूलभूत सुविधाओं करायें जाने हेतु निर्देश दिये गये है साथ ही श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना न करना पड़े इसका ध्यान रखा जाए ।