
इटारसी थाना पुलिस ने 3.197 किलो मादक पदार्थ गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह के निर्देशन में संपूर्ण जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजे पर प्रतिबंध लगाने हेतु कार्यवाही की जा रही है ।
इसी दौरान अनुभाग इटारसी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वीरेन्द्र मिश्र के मार्गदर्शन में इटारसी थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 18 बंगला हनुमान मंदिर के पास इटारसी के पास एक व्यक्ति गांजा को खपाने की फ़िराक में खडा है यदि देर हो जाती तो मौके से गांजा को खपा कर जा सकता था उक्त मुखबिर की सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये अनुसार पर पहुंच कर आरोपी त्रिवेन्द्र कुमार उर्फ रामू पिता इन्द्रपाल उम्र 20 साल निवासी पत्ती बाजार ईरानी डेरा इटारसी के कब्जे से 3.197 किलो मादक पदार्थ कीमत करीबन 51 हजार रुपए का गांजा जप्त किया गया है, गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
महत्वपूर्ण भूमिका इटारसी थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उपनिरीक्षक श्रद्धा राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक रामराव उइके, प्रधान आरक्षक उपेन्द्र दुबे, अजब सिंह, महिला आरक्षक अनीता, दुर्गा दुबे, आरक्षक राजेश पवार, राजकुमार, अंकित गौर, राज रघुवंशी, जय प्रकाश की रही ।