
नशा मुक्त भारत के अंतर्गत खिलाड़ियों ने ली शपथ
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आरएनए स्कूल खेल मैदान पर फुटबॉल खेल का नियमित अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों ने नशा नहीं करने की शपथ ली ।
मादक पदार्थों के सेवन से शारीरिक मानसिक और आर्थिक नुकसान होता है, खिलाड़ियों ने स्वयं को अपने परिवार एवं समाज में भी नशे से दूर रखने का संकल्प लिया, शपथ समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण प्रीतम सिंह पुर्विया ने दिलाई ।
शपथ में सचिन पुर्विया, उदितराज पटेल, आभास चौबे, साहिल राजपूत, अतुल रैकवार, सजल शर्मा, राज ठाकुर, ओम सिंह राजपूत, साक्षी विश्वकर्मा, मोहिनी ठाकुर, मेघा ठाकुर, अंकिता तिवारी, राशिका मेहरा सहित अन्य खिलाड़ी एवं युवा उपस्थित रहे ।