
पचमढी नागद्वारी मेला 2025 की पूर्व तैयारी हेतु बैठक 27 जून को, नर्मदापुरम जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – नर्मदापुरम जिला कलेक्टर सोनिया मीणा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पचमढ़ी के नागद्वारी मेला वर्ष 2025 आयोजन के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में की जाने वाली व्यवस्थाओ के संबंध में महादेव मेला समिति पचमढी द्वारा 27 जून 2025 को दोपहर 12:00 बजे संजय गांधी संस्थान पचमढी में आयोजित की जाएगी ।
अपर कलेक्टर (विकास) एवं अध्यक्ष महादेव मेला समिति पचमढी नर्मदापुरम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उक्त बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।