
बंसल हॉस्पिटल भोपाल तत्वाधान में किडनी ट्रांसप्लांट OPD बुधवार को पिपरिया निदान हॉस्पिटल में आयोजित
- बंसल हॉस्पिटल भोपाल तत्वाधान में किडनी ट्रांसप्लांट OPD बुधवार को पिपरिया निदान हॉस्पिटल में आयोजित
प्रदेश की जानी मानी डॉ. हर्षिता शर्मा एमबीबीएस, एमडी, डीएम (नेफ्रोलॉजी), नेफ्रोलॉजिस्ट एवं किडनी ट्रांसप्लांट फिज़िशियन
गुर्दा रोग एवं प्रत्यारोपण विशेषज्ञ का परामर्श जिससे आप अपने रोगों के विषय में ले सकते है सटीक जानकारी।
डॉक्टर हर्षिता शर्मा द्वारा किडनी प्रत्यारोपण (बिना ब्लड ग्रुप मैच, स्वैप एवं केडेवर प्रत्यारोपण)
हीमोडायलिसिस पेट का
डायलिसिस पैरो में सूजन, पेशाब
रुक जाने की समस्या,पेशाब या गुर्दे का इन्फेक्शन,पेशाब में लालपन,प्रोटीन लीकेज,CKD की समस्या, शुगर की वजह से गुर्दा रोग, हाई बी.पी की समस्या
पारिवारिक गुर्दे की बीमारी, पोलिसिस्टिक किडनी रोग,गर्भावस्था में हाई बी.पी और किडनी रोग का किया जाएगा संपूर्ण इलाज बंसल हॉस्पिटल में उपलब्ध विशेष मशीनों से होगी जांच तो शीघ्र कीजिए
समयः सुबह 9.00 से 11.00 बजे तक स्थानः निदान अस्पताल (डॉ. कृष्णा बिसानी), न्यू गल्ला मंडी हाथवांस रोड, पिपरिया (म.प्र.)