
15वीं ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने जीते पदक
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ 15वी ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित हुई इसमें 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग में प्रदेश के करीब 300 स्केटर्स ने भाग लिया जिसमें पिपरिया ताईक्काडों एवं स्केटिंग एकेडमी पिपरिया क्षेत्र के बच्चो ने स्केटिंग प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुये जिसमें आयु वर्ग 10 में इतिशा साहू ने स्वर्ण पदक, आयु वर्ग 16 में आध्या सोलंकी ने स्वर्ण पदक, आयु वर्ग 12 में रूद्र राय ने रजत पदक, आयु वर्ग 14 में रिधेश माहेश्वरी ने रजत पदक, अयान पुरुशावानी ने कांस्य पदक, आयु वर्ग 11 में आर्यन साहू ने कांस्य पदक जीत कर पिपरिया क्षेत्र का नाम रोहन किया ।
कोच नरेन्द्र मालवी ने बताया कि दिनांक 07-06-2025 से 08-06-2025 में भोपाल में आयोजित 15 वीं ओपन भोपाल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चो ने दो स्वर्ण पदक, दो रजत पदक, तीन कांस्य पदक जीते ।
इस प्रदर्शन पर प्राचार्य शा. कन्या उ. मा. विद्यालय पिपरिया अरविन्द्र सिंह रघुवंशी, जिला ताईक्काडों सचिव गिरिराज भट्ट, ब्लाक खेल अधिकारी अरविन्द शर्मा, खेल समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया, प्रदीप श्रीवास्तव, निशा मालवी, आदर्श विश्वकर्मा ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।