
राज्यपाल पटेल व मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नरसिंहपुर आगमन पर हैलीपेड में हुआ आत्मीय स्वागत
मध्यप्रदेश भोपाल विशेष संवाददाता राजकुमार दुबे नरसिंहपुर
नरसिंहपुर, 26 मई 2025. राज्यपाल मंगुभाई पटेल व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नरसिंहपुर हैलीपेड आगमन हुआ।वे यहाँ आयोजित कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।उनके आगमन पर हैलीपेड नरसिंहपुर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण व प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना, सांसद श्रीमती माया नारौलिया,मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते व नर्मदापुरम सांसद चौ. दर्शन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, विधायक तेंदूखेड़ा विश्वनाथ सिंह पटेल, विधायक गोटेगांव महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटैल, रामसनेही पाठक, महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, अन्य जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने भी स्वागत किया।
आयुक्त धनंजय सिंह भदौरिया, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले व पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका ने भी पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।