
ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में खेल कौशल सीख रहे है खिलाड़ी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – स्कूल शिक्षा विभाग एवं खेल युवा कल्याण विभाग के निर्देशन में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण में शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय पिपरिया में नगर के छात्र छात्राएं हैंडबॉल, ताइक्वांडो एवं स्केटिंग का प्रशिक्षण में खेल कौशल का नियमित प्रशिक्षण ले रहे है ।
प्रशिक्षण शिविर में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस एल रघुवंशी, विकासखण्ड स्तोत्र समन्वय प्रदीप कुमार शर्मा, संकुल प्राचार्य अरविन्द रघुवंशी, नगर पालिका हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य अवधेश रघुवंशी, खेल प्रभारी ज्ञानेंद्र हरदेनिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस. एल. रघुवंशी ने खिलाड़ियों को उद्बोधन में कहा कि आप प्रशिक्षण शिविर में खेल कौशल का अभ्यास करें और खेल में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए, वही विकासखण्ड स्तोत्र समन्वय प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि आप सभी नियमित खेल का अभ्यास कर अपने खेल के स्तर को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर का बनावें ऐसी शुभकामनाएं दी ।
खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण शिविर मे प्रशिक्षक अरविन्द कुमार शर्मा, राशिद शाह, नरेंद्र मालवी, प्रदीप श्रीवास्तव, निशा मालवी, कपिल मेहरा, नारायण कहार, सौरभ कहार से प्राप्त कर रहे हैं, प्रशिक्षण से लाभान्वित होकर पिपरिया नगर से खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करते है ।
खिलाड़ियों ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के नर्मदापुरम जिला शिक्षा अधिकारी एस पी एस विसेन, जिला खेल अधिकारी सुश्री वंदना रघुवंशी एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल का आभार माना ।