
सीएम राइज स्कूल की उपप्राचार्या दिवंगत श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – पिछले दिनों दिवंगत हुई पिपरिया शिक्षा जगत की लोकप्रिय शिक्षिका, सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया की उपप्राचार्या श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव को शिक्षक मित्र मंडल पिपरिया द्वारा स्थानीय पाण्डेय कोचिंग क्लासेस में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई, सभा की अध्यक्षता शिक्षक मनीष जैन द्वारा की गई ।
वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में दिवंगत श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव की मृदुभाषिता, विनम्रता, व्यवहार कुशलता और शिक्षण शैली का उल्लेख करते हुए उन्हें कुशल शिक्षिका व कुशल प्रशासक बताया ।
श्रद्धांजलि सभा में सीएम राइज आरएनए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य संजीव दुबे, संकल्प फाउण्डेशन के संचालक निरंजन वैष्णव, वरिष्ठ शिक्षक मनीष जैन, ज्ञानेन्द्र हरदेनिया, कैलाश सराठे, पुर्विया कामर्स कोचिंग क्लासेस के संचालक राजीव कुमार पुर्विया, ठाकुर प्रसाद दुबे, पाण्डेय कोचिंग क्लासेस के संचालक आशीष पाण्डेय, अनिल भार्गव, अखिलेश प्रजापति, भूपेन्द्र साहू, बी एस पुर्विया, चैनसिंह पटैल व शशांक भार्गव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए दिवंगत अल्पना श्रीवास्तव को अपने शब्द भाव समर्पित किए, अंत में उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मौन धारण कर उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की ।
सभा का संचालन अखिलेश प्रजापति द्वारा किया गया ।