
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रधांजलि
लोकेशन बैतूल
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैतूल द्वारा जे.एच. पी.जी कॉलेज स्वामि विवेकानंद गार्डन में 14 फरवरी 2019 पुलवामा हमले में शहीद जवानों की शहदत को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की कॉलेज के छात्र छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हमारे वीर जवानों की शहादत को याद किया इसी बीच मुख्य रूप से प्रांत कार्यकारणी सदस्य प्रीति यादव , जिला जनजाति प्रमुख देवेंद्र धुर्वे ,जिला एस.एफ.एस प्रमुख शैफाली तिवारी ,नगर मीडिया प्रमुख रूपेश पवार नगर सह एस.एफ.डी प्रमुख अरविंद उइके , पराग यादव, अमन चौरे, अभय चौरे , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे