
शराब की तस्करी करते 40 नग अंग्रेजी पाव सहित आरोपी जीआरपी पिपरिया की गिरफ्त में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ रेल पुलिस जबलपुर क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे पुलिस चौकी पिपरिया में पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रेल सुश्री सिमाला प्रसाद जबलपुर के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो के पालन मे एवं लोकेश माकों उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के मार्गदर्शन के पालन में रेल्वे स्टेशन पिपरिया में ट्रेनो एवं स्टेशन पर सतत् चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेल्वे स्टेशन पिपरिया मे प्लेटफार्म क्रमांक 1 व 2 के बीच नए ब्रिज के नीचे आरोपी अमन यादव पिता महेश यादव उम्र 30 साल निवासी चेतन नगर वार्ड नंबर 34 थाना इटारसी जिला नर्मदापुरम के बेग की तलाशी लेने पर 40 नग पाव (प्रत्येक पाव 180 एम एल) अंग्रेजी शराब आफिसर्स चॉइस कुल 7 लीटर 200 एम एल कुल कीमत 6000/- रुपए की आरोपी के कब्जे से जब्त की गई जिसके पास शराब परिवहन करने का कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर अपराध क्रमांक 123/25 धारा 34 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत कार्यवाही की गई ।
इस संपूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक व्ही. पी. पासी, प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी, आरक्षक संगीत इवने, सोनू विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।
पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर द्वारा टीम के उत्साह-वर्धन करने हेतु पुरूष्कृत करने की घोषणा की ।