
जयगुरुदेव आश्रम रामपुर में पांच दिवसीय अखंड साधना शिविर का हुआ समापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ संत उमाकांत जी महाराज के आदेशानुसार जय गुरुदेव आश्रम ग्राम रामपुर तहसील पिपरिया में चल रहे पांच दिवसीय अखंड साधना शिविर का गुरुवार को पूजन कर समापन हुआ, वही प्रत्येक माह की पूर्णिमा एवं त्रियोदशी पर पूजन भजन एवं सत्संग के बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है ।
जय गुरुदेव साधक गोपाल पटेल ने बताया कि जिले के एक मात्र जय गुरुदेव आश्रम ग्राम रामपुर तहसील पिपरिया में यह आयोजन 19 अप्रैल से 24 अप्रैल तक संपूर्ण भारत बर्ष में अखंड साधना के साथ शुरू हुआ जिसमें 24 घंटे साधना साधकों द्वारा की गई यह निरंतर पांच दिवस तक जारी रही जिसमें सभी साधकों ने मिलकर गुरुदेव की आराधना की एवं शाकाहार जीवन शैली अपनाने की शपथ ली, उन्होंने बताया कि संपूर्ण भारत में एक साथ अखंड साधना आयोजित की गई, साथ ही जयगुरुदेव आश्रम में भंडारे का आयोजन प्रत्येक माह की पूर्णिमा एवं त्रियोदशी पर आयोजित किया जाता है जिससे साधक शाकाहार जीवन का आनन्द ले सके ।