
ग्राम पंचायत धनाश्री में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ जनपद पंचायत पिपरिया की ग्राम पंचायत धनाश्री में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस ग्राम पंचायत भवन में मनाया गया एवं ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया, ग्राम सभा में हितग्राही मूलक योजनाओं पर चर्चा की गई एवं कुछ भी प्रस्ताव लिए गए ।
इस दौरान सरपंच हरभजन ठाकुर, सचिन छबील राम पटेल, ग्राम के वरिष्ठ खुशी लाल पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शशीकरण मालवीय, ग्राम कोटवार दरबार सिंह मेहरा, वार्ड 2 से पंच हेमंत पटेल आदि उपस्थित रहे ।