
हत्या के आरोपी को 8 घंटे में तत्परता से पुलिस ने किया गिरफ्तार, मजदूरों को लेकर हुआ था विवाद
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवार सुबह मंगलवारा थाना पिपरिया के सामने मिले व्यक्ति के हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को कामयाबी मिली ।
मामले में जानकारी देते हुए मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आज रामकुमार पिता हदय सिंह अहिरवार उम्र 28 साल निवासी ग्राम गाड़ाघाट ने थाना पिपरिया में सूचना दी कि आज सुबह करीबन 7.45 बजे यह अपने दोस्त शंकरलाल अहिरवार पिता छन्नू लाल अहिरवार उम्र 35 साल निवासी ग्राम हथवास के साथ मजदूरी काम ढूंढने के लिये रोजना की तहर मंगलवारा चौराहा के पास आया था जिसका मजदूरी पर दूसरी जगह जाने की बात को लेकर पप्पू ठेकेदार उर्फ चंद्रभान कोरी निवासी गांधी वार्ड पुरानी बस्ती पिपरिया से विवाद हो गया विवाद के चलते पप्पू ने शंकर लाल की छाती में चाकू से 2 से 3 बार वार किया जिससे शंकरलाल को गंभीर चोट आई थाने पहुंचने से पूर्व ही शंकरलाल की मृत्यु हो गई, सूचना पर थाना पिपरिया में आरोपी पप्पू चंद्रभान कोरी के विरूद्ध धारा 103 (1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
इस घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई साथ ही प्रकरण की गंभीरता से लेते हुये विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।
प्रकरण में मृतक शंकरलाल अहिरवार के शव का पंचनामा किया गया एवं पोस्टमार्टम कराया गया मृतक के शव का पीएम करने वाले डॉक्टर ने घटना में मृतक को आई चोटों का अवलोकन कर मृतक की छाती मैं चाकू से गंभीर चोट आना बताया जिससे हत्या का मामला होने की पृष्टि की गई ।
पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की पिपरिया रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, पुरानी बस्ती आदि स्थानों में ढूंढा गया मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी फरार होने के लिये ओवर ब्रिज तरफ से रेल्वे स्टेशन जा रहा है तत्काल कार्यवाही कर घेराबंदी करते हुये ओवर ब्रिज के नीचे से आरोपी पप्पू उर्फ चंद्रभान कोरी को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है एवं घटना में प्रयुक्त चाकू रेल्वे स्टेशन पिपरिया के आउटर बनखेड़ी ट्रेक तरफ की झाड़ियों में फेंक दिया था जिसे जब्त कर लिया गया है आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
उक्त कार्रवाई में उल्लेखनीय भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक भागचंद्र धुर्वे, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, मानिक सिंह बट्टी, सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय, बंसत ढ़ोलेकर, प्रधान आरक्षक विजय सिंह लोधी, प्रकाश खेमरिया, आरक्षक अजमेर सिंह परिहार, अफसर खान, मनोहर दायमा, चंद्रप्रकाश साहू, नीलेश रघुवंशी, मोसिन खान, विकास मेहरा, महिला आरक्षक श्यामा धुर्वे, रविना धुर्वे की रही ।