
एलएनसीटी भोपाल में आयोजित 6 वी राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में लगातार दूसरे वर्ष भी नर्मदापुरम सीनियर महिला टीम बनी विजेता
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्य प्रदेश रग्बी संघ के तत्वाधान में भोपाल के जेएनसीटी कालेज में आयोजित 6 वी सीनियर बालिका 7 साइड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2025 मे जिला नर्मदापुरम की सीनियर महिला रग्बी टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया । जिला रग्बी संघ नर्मदापुरम के सचिव एवं कोच सचिन पुर्विया ने बताया कि सीनियर महिला टीम ने अपने सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में भोपाल एवं फाइनल में इंदौर को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया विजेता टीम को गोल्ड मेडल और ट्रॉफी मध्यप्रदेश रग्बी संघ के सचिव अबरार अहमद शेख, कोषाध्यक्ष पंकज जैन द्वारा प्रदान की गई ।
सीनियर वर्ग में निशा ठाकुर, प्रिया मवासी, बेबी अफसा खान, ज्योति बड़कुर, शीतल कुशवाहा, पूजा पटेल ने खेल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, ये लगातार दूसरा वर्ष है जब नर्मदापुरम बालिका टीम विजेता बनी है, वर्ष 2024 में भी टीम विजेता हुई थी, निशा ठाकुर को प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया ।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन गुवाहाटी (असम) में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये मध्य प्रदेश टीम में किया जाएगा ।
टीम की इस जीत पर व्ही एस चौहान सेवानिवृत वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी, उमा पटेल जिला खेल अधिकारी नर्मदापुरम, डॉ आशीष चटर्जी , मनीष शाह, पिंकी खनूजा, संदीप शर्मा, मनोज नागोत्रा, अरविंद राय, संजीव दुबे प्राचार्य, अरविन्द शर्मा विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी, डॉ. शैलेंद्र मालवीय, श्रीमती नीलम पचौरी, योगेश पालीवाल, प्रीतम सिंह पुर्विया समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, प्रीतेश भार्गव, अभिषेक श्रोती, बबलू साहू, जावेद खान, अतुल परसाई, रजत सोनी, हिमांशु त्रिवेदी, शिवम् पुर्विया, राजेश मांझी ने आगामी प्रतियोगिता के लिये खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।