
वाद विवाद के बीच तीसरी बार में राजस्व कर्मचारियों ने हटाया अतिक्रमण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया के पचमढ़ी रोड पदम श्री टॉकीज रोड बहुचर्चित मामला आखिरकर राजस्व एवं भारी पुलिस बल मौजूदगी में सुलझा दिया गया मगर इस बीच पक्ष एवं विपक्ष दोनों अपनी बात मीडिया के समक्ष पेश करते नजर आए ।
मामले में पिपरिया न्यायालय के आदेश पर राजस्व कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाये जाने कार्रवाई की, मौका स्थल पर न्यायालय राजस्व कर्मचारी व भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।
राजस्व व पुलिस कर्मचारियों ने तहसीलदार के आदेश क्रमांक 2601 प्रकरण 2025 के परीपालन में गठित दल ने मौके पर पहुंचकर न्यायालय द्वितीय सिविल जज सीनियर डिवीजन पिपरिया के पक्ष क्रमांक 22 न्यायालय 2025 के अनुसार न्यायालय में लंबे निष्पादन प्रकरण क्रमांक 8/ 2023 महेश राजपूत बनाम मध्य प्रदेश शासन के पालन में 1250 वर्ग फुट पर कब्जा न्यायालय के पत्र क्रमांक 22/ न्यायालय/ 2025 पिपरिया दिनांक 17/3 /2025 एवं व्यवहार बाद क्रमांक 45 ए /17 निर्णय दिनांक 9/ 3 /2022 के अनुसार संलग्न नक्शा को आधार मानकर मौके से कब्जा हटाकर स्वामी को सौंपा ।
नजरी नक्शा में उल्लेख भूमि 25 × 50 कुल 1250 वर्ग फुट का कब्जा भूमि स्वामी को सोपा गया, वही कब्जे को लेकर नगर पालिका के द्वारा अनुमति न होने पर निर्माण को रोका गया न्यायालय के आदेश पर पुन: कब्जाधारी महेश कुमार को सामग्री वापस कर नगर पालिका के द्वारा अनुमति लेकर कार्य करने को कहा गया ।